लखनऊ

Lucknow: कार और ई-रिक्शा की टक्कर में 17 छात्र घायल, अस्पताल में भर्ती

Lucknow: लखनऊ में कार और ई-रिक्शा की टक्कर में स्कूल जा रहे 17 बच्चे घायल हो गए। वहीं, कार ड्राइवर मौके से फरार है।

लखनऊNov 13, 2024 / 10:51 am

Sanjana Singh

Lucknow

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां कार और 2 ई-रिक्शे में टक्कर हो गई, जिससे करीब 17 स्कूली बच्चे घायल हो गए। इनमें, 5 बच्चों की हालत गंभीर है। सभी घायल बच्चों को रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया है।
यह हादसा लोको कॉलोनी आनंद बाग के पास बुधवार सुबह 8 बजे हादसा हुआ। टक्कर के बाद बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। फौरन हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चे CMS, LPS और सेंट ट्रेसा स्कूल से ताल्लुक रखते हैं।
यह भी पढ़ें

Kangana Ranaut को कोर्ट से मिला नोटिस, महात्मा गांधी और किसान से जुड़ा है मामला

ई-रिक्शा चालक के पैर में फैक्चर

सूचना के मुताबिक, घटनास्थल से कार ड्राइवर फरार हो गया। जिस गाड़ी (UP 32 MD 0873) से हादसा हुआ है, उसमें सामने एडवोकेट लिखा हुआ है। ई-रिक्शा चालक लाल बहादुर के पैर में फ्रैक्चर है और उसे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लाल बहादुर ने ही CMS के आनंद नगर शाखा के स्पोर्ट टीचर को फोन लगाकर एक्सीडेंट होने की जानकारी दी थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Lucknow: कार और ई-रिक्शा की टक्कर में 17 छात्र घायल, अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.