गोद लिए गए छात्रों की साल भर की फीस और बाकी एजुकेशन से जुड़ी फीस एलयू शिक्षण भरेंगे। यूनिवर्सिटी ने गूगल फॉर्म के जरिये 70 छात्रों की फीस जमा की है। दरअसल, शुक्रवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में कार्य परिषद की मीटिंग में इस सराहनीय पहल को मंजूरी दी गई। कुलपति ने खुद कार्य परिषद सदस्यों को इससे अवगत कराया और सभी अधिकारियों, शिक्षकों से अपील की कि इसके लिए आगे आए। इसी क्रम में चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने भी एक-एक छात्र की शिक्षा के खर्च का जिम्मा उठाया है।