ये भी पढ़ें: Noida में खुला रोबोटिक रेस्टोरेंट, यहां फूड ऑर्डर करते ही दीवा और रूबी झट से परोस देती हैं खाना घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी बता दें, रेट बढ़ने के साथ ही आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये पर मिलेगा। पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं बात करें कोलकाता की तो यहां एलपीजी के दाम 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.5 रुपये तक आ गए हैं। इससे खाना बनाना और मंहगा हो गया है। इससे पहले 7 मई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था। इसके साथ ही मई महीने में दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की जा चुकी है। वहीं पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। ।
ये भी पढ़ें: राजधानी से लेकर गरीब रथ तक, जाने इंडियन रेलवे कैसे तय करती है ट्रेनों के नाम, किसकी क्या रही विशेषता कामर्शियल सिलेंडर भी महंगा सात मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ। आज इसके रेट में 8 रुपये की वृद्धि की गई है। अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354, कोलकाता में 2454, मुंबई में 2306 और चेन्नई में 2507 का बिक रहा है।