लखनऊ

धर्म बदल कर मुस्लिम युवक ने युवती से की दोस्ती, शादी के नाम पर किया दुष्कर्म

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर कमलेश राय ने बताया कि पकड़ा गया नवाजिश बीटेक का छात्र है उसके नाम बदल कर कई और लड़कियों से दोस्ती की है। उसके मोबाइल व लैपटॉप में कई लड़कियों के नंबर व डिटेल भी मिली है। इस मामले में उसके दोस्त आसिम शकील की पुलिस तलाश कर रही है। जिससे पुलिस टीम ने उसके घर पीलीभीत जाकर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने नवाजिश आसिम एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों के मोबाइल से भी पुलिस कोई लड़कियों के नंबर मिले हैं जिन्हें नाम बदलकर उन्हें प्यार के जाल में फंसाया जा रहा था अभी एक और युवक की पुलिस तलाश कर रही है।

लखनऊDec 23, 2021 / 03:14 pm

Prashant Mishra

लखनऊ. अपना नाम बदलकर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने वाले बीटेक छात्रा उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के जाल में कई युवतियां फस चुकी हैं। इनमें से एक युवती ने अलीगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने कुछ दिन पहले इस मामले में बीटेक छात्र को गिरफ्तार किया था उसके मोबाइल व लैपटॉप से कई युवतियों की डिटेल मिली है जिसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार को बीटेक छात्र के दोस्त को भी पीलीभीत से गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी के बारे में भी पुलिस को सबूत मिले हैं जिसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भूत प्रेत भगाने के लिए पुजारी ने महिला को मंदिर में बुलाया, होश आने पर महिला ने दर्ज कराई दुष्कर्म की एफआईआर

तीन माह पहले युवती से हुई थी दोस्ती
प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर रामेश्वर कुमार ने बताया कि मूल रूप से अंबेडकर नगर निवासी शमशुल का बेटा नवाजिश बिन लखनऊ के एक कॉलेज में बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है। नवाजिश का साथी पीलीभीत का शेर मोहम्मद छोटी मार्केट निवासी आसिफ शकील भी इंजीनियरिंग कर रहा है। नवाजिश समेत तीन युवकों के खिलाफ युवती ने अलीगंज थाने में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर दुष्कर्म ब्लैक मेलिंग पर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। युवती का कहना था कि नवाजिश से 3 माह पहले उसकी दोस्ती हुई थी उस समय नवाजिश ने अपना नाम विशाल सिंह ठाकुर बताया था नवाजिश उर्फ विशाल ने युवती को अपने प्यार के जाल में फंसा दिया और फिर शादी का झांसा देकर उससे ढाई लाख रुपए ऐंठ लिए।
ये भी पढ़ें: चुनाव में मुस्लिम महिलाओं को भाजपा के साथ लाने की तैयारी, संघ ने तैयार की रणनीति

नवाजिश ने कई लड़कियों से की दोस्ती

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर कमलेश राय ने बताया कि पकड़ा गया नवाजिश बीटेक का छात्र है उसके नाम बदल कर कई और लड़कियों से दोस्ती की है। उसके मोबाइल व लैपटॉप में कई लड़कियों के नंबर व डिटेल भी मिली है। इस मामले में उसके दोस्त आसिम शकील की पुलिस तलाश कर रही है। जिससे पुलिस टीम ने उसके घर पीलीभीत जाकर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने नवाजिश आसिम एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों के मोबाइल से भी पुलिस कोई लड़कियों के नंबर मिले हैं जिन्हें नाम बदलकर उन्हें प्यार के जाल में फंसाया जा रहा था अभी एक और युवक की पुलिस तलाश कर रही है।

Hindi News / Lucknow / धर्म बदल कर मुस्लिम युवक ने युवती से की दोस्ती, शादी के नाम पर किया दुष्कर्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.