भाजपा ने बलिया की सलेमपुर सीट पर मौजूदा सांसद रविंद्र कुशवाहा को दोबारा टिकट दिया है। यहां पर आयोजित सुभासपा की रैली में ओपी राजभर ने रविंद्र कुशवाहा के खिलाफ भाषण दिया। साथ ही लखनऊ के एक बड़े कारोबारी का नाम लेते हुए तारीफ भी की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद बेटे अरविंद राजभर की सफाई भी आई है।
बता दें कि सलेमपुर के सिकंदरपुर में रविवार को चेतनकिशोर के मैदान में सुभासपा की रैली थी। इसमें ओपी राजभर ने लखनऊ के कारोबारी राजेश दयाल की तारीफ की। इसके बाद रविंद्र कुशवाहा पर किसी की मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। ओपी राजभर ने कहा कि सरकार में रहते हुए कुछ करने का साहस तो है नहीं। जबकि इसी धरती पर राजेश सिंह दयाल जैसे नेता हैं, जो घूम-घूमकर गरीबों की मदद करते हैं।
आगे कहा कि दयाल बिना सत्ता में गए ओमप्रकाश राजभर के साथ कंधा से कंधा मिलाते हुए गरीबों की मदद करते रहे। और यहां से जो कई साल सांसद रहे क्या किसी को भी इलाज के लिए पांच हजार रुपया दिए हैं। हम जहूराबाद से विधायक हैं। हमारे पास यहीं के साथी ने इलाज के लिए पैसे की जरूरत की बात कही तो उसका इस्टीमेट बनवाया। 12 लाख का इस्टीमेट बना और तीसरे दिन अस्पताल के खाते में पैसा पहुंच गया।
यह भी पढ़ें