पहले चरण की जिन आठ सीटों पर मतदान होगा, उनमें से कांग्रेस सहारनपुर लोकसभा सीट (Saharanpur Lok Sabha Seat) पर चुनाव लड़ रही है। पश्चिमी यूपी में किसी भी बड़े नेता का कार्यक्रम तय नहीं होने के सवाल पर पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने बताया, “16 अप्रैल को सहारनपुर में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का रोड शो कराने की तैयारी है। उम्मीद है कि जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व इनका और दूसरे नेताओं का कार्यक्रम फाइनल करेगा। दूसरे चरण में कई नेताओं की रैली और गठबंधन के नेताओं के साथ सभाएं होंगी।”
हरिद्वार में मायावती की चुनावी हुंकार, बोलीं- कांग्रेस की तरह अब भाजपा भी कर रही भ्रष्टाचार
इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश में अपना प्रचार शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत पीलीभीत सीट से की। बीते दिन यानी 13 अप्रैल को अखिलेश यादव मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के चुनावी दौरे पर थे।