scriptपहले चरण के चुनाव में चार दिन बाकी, अब भी यूपी में प्रचार-प्रसार से बाहर हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता | Lok Sabha Elections 2024 first phase congress leaders rahul priyanka out of campaigning in UP | Patrika News
लखनऊ

पहले चरण के चुनाव में चार दिन बाकी, अब भी यूपी में प्रचार-प्रसार से बाहर हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में पहले चरण का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो जाएगा। भाजपा के साथ अखिलेश यादव भी चुनावी प्रचार में हैं लेकिन अभी कांग्रेस की तरफ से किसी बड़े नेता की सभा नहीं हो सकी है।

लखनऊApr 14, 2024 / 08:40 am

Sanjana Singh

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, लेकिन अभी तक प्रदेश में कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत किसी भी बड़े नेता ने कोई रैली या सभा नहीं की है। अभी तक सपा-कांग्रेस की गठबंधन की रैली भी तय नहीं हो पाई है। पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन 17 अप्रैल होगा।

पहले चरण की जिन आठ सीटों पर मतदान होगा, उनमें से कांग्रेस सहारनपुर लोकसभा सीट (Saharanpur Lok Sabha Seat) पर चुनाव लड़ रही है। पश्चिमी यूपी में किसी भी बड़े नेता का कार्यक्रम तय नहीं होने के सवाल पर पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने बताया, “16 अप्रैल को सहारनपुर में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का रोड शो कराने की तैयारी है। उम्मीद है कि जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व इनका और दूसरे नेताओं का कार्यक्रम फाइनल करेगा। दूसरे चरण में कई नेताओं की रैली और गठबंधन के नेताओं के साथ सभाएं होंगी।”

यह भी पढ़ें

हरिद्वार में मायावती की चुनावी हुंकार, बोलीं- कांग्रेस की तरह अब भाजपा भी कर रही भ्रष्टाचार


इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश में अपना प्रचार शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत पीलीभीत सीट से की। बीते दिन यानी 13 अप्रैल को अखिलेश यादव मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के चुनावी दौरे पर थे।

Hindi News / Lucknow / पहले चरण के चुनाव में चार दिन बाकी, अब भी यूपी में प्रचार-प्रसार से बाहर हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता

ट्रेंडिंग वीडियो