1016 वृद्धजनों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
जिसमें मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक 1016 वृद्धजनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट से किया। वहीं असक्षम दिव्यांगजन जो 813 मतदाता थे। जिसमें मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक 592 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया। इनमें वृद्धजनों ने लखनऊ लोस सीट से 598, मोहनलालगंज (सु.) सीट – 302 व लखनऊ पूर्व उपचुनाव-116 ने मतदान किया। वहीं दिव्यांगजनों ने लखनऊ लोस सीट से 214, मोहनलालगंज (सु.) सीट -369 व लखनऊ पूर्व उपचुनाव – 9 लोगों ने मतदान किया। लखनऊ पूर्व उपचुनाव के लिये मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक 123 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार 4016 कार्मिकों ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर दिया है।