लखनऊ

अखिलेश यादव को सनातन धर्म से नफरत, चुनाव में साफ हो जाएगी सपा, प्रेस कॉन्फेंस में बोले केशव मौर्य

Lok Sabha Election 2024: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको सनातन धर्म से नफरत है। इस चुनाव में सपा साफ हो जाएगी।

लखनऊApr 13, 2024 / 01:21 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। शनिवार को लखनऊ में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर केशव मौर्य ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। मौर्य ने अखिलेश यादव के पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बताते हुए कहा कि उनका भ्रष्टाचार और अपराधियों से नाता है।
केशव मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव को सनातन धर्म से नफरत है। इस चुनाव में सपा यूपी में पूरी तरह साफ हो जाएगी। सभी को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपना भविष्य दिख रहा है”।
यह भी पढ़ें

‘बीजेपी सत्ता में फिर आ गई तो तुम्हारा और मेरा इलाज होगा’, इमरान मसूद के भड़काऊ बयान की शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग से की

भाजपा अकेले 370 से अधिक सीटें जीतेगी: मौर्य
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तुष्टिकरण के युग को खत्म कर दिया है। देश के 80 करोड़ लोगों को बिना किसी भेदभाव के राशन दिया जा रहा है। मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी की भी गारंटी है। भाजपा को अकेले 370 से अधिक सीटें प्राप्त होंगी और गठबंधन 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा।
वहीं, अमेठी और रायबरेली की सीटों को लेकर मौर्य कहा कि यहां चाहे दीदी लड़ें या जीजा दोनों की ही हार होगी। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव को सनातन धर्म से नफरत, चुनाव में साफ हो जाएगी सपा, प्रेस कॉन्फेंस में बोले केशव मौर्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.