लखनऊ

तीसरे चरण का आज थम गया चुनाव प्रचार, 7 मई को 10 सीटों पर वोटिंग, 100 प्रत्याशियों की दांव पर लगी प्रतिष्ठा

Lok Sabha Election 2024: यूपी में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर रविवार शाम प्रचार- प्रसार थम गया। इन सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। इनमें 100 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

लखनऊMay 05, 2024 / 08:46 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार प्रसार आज यानी रविवार को थम गया। 7 मई को यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। यह सीटें हैं- संभल, हाथरस (सु.), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली। इन 10 सीटों पर 100 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दो सीटों पर योगी सरकार के 2 मंत्री, 4 सीटों पर भाजपा के मौजूदा सांसद और 3 सीटों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार के 3 सदस्यों की अग्निपरीक्षा होगी।
2019 लोकसभा चुनाव में मैनपुरी और संभल छोड़ दें, तो 10 में से 8 सीटें भाजपा जीती थी। इस बार बीजेपी के सामने पुराना प्रदर्शन दोहराने और सपा को अपना गढ़ बचाने की चुनौती है।
यह भी पढ़ें

शाही परिवार के वारिस ही मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री बनें, यह कुप्रथा इस चाय वाले ने तोड़ दी, इटावा में बोले पीएम मोदी

बरेली में सबसे ज्यादा प्रत्याशी आजमा रहे हैं अपनी किस्मत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, “तीसरे चरण वाली सीटों में सबसे ज्यादा 13 प्रत्याशी बरेली लोकसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। संभल में 12, आगरा और बदायूं में 11-11, हाथरस और एटा में 10-10, फतेहपुर सीकरी में 9, मैनपुरी में 8, फिरोजाबाद में 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

Hindi News / Lucknow / तीसरे चरण का आज थम गया चुनाव प्रचार, 7 मई को 10 सीटों पर वोटिंग, 100 प्रत्याशियों की दांव पर लगी प्रतिष्ठा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.