बसपा को साथ लेंगे का सवाल और जवाब से फंस गए अखिलेश
इसी बीच अखिलेश से सवाल हुआ कि क्या मायावती के नेतृत्व वाली बसपा को भी साथ लेंगे? इस पर अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा, जिन दलों से पहले अनुभव हो चुका उनको जल्दी से लेंगे। इस पर पत्रकार ने वापस सवाल किया कि जल्दी से नहीं लेंगे तो क्या देर से ले लेंगे? इस पर हंसते हुए अखिलेश यादव ने जवाब दिया कि इसीलिए तो मैंने कहा कि जल्दी से नहीं लेंगे। अब आप मेरी बात को ऐसे मत पकड़िए।
अखिलेश यादव लगातार ये कहते रहे हैं कि बड़े दलों से वो एलायंस नहीं करेंगे। साथ ही वो कांग्रेस को ये भी कहते रहते हैं कि कांग्रेस खुद फैसला करे कि कौन भाजपा को हरा सकता है। अब उन्होंने इशारे में ही सही बसपा के साथ जाने की भी संभावना जता दी है। ऐसे में लगता है कि सपा-बसपा फिर से साथ आ सकते हैं।
अखिलेश की योगी को दी गई चेतावनी ने अतीक की गाड़ी को पलटने से बचाया?
2019 में साथ लड़े थे सपा और बसपा
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने 2019 का लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में मिलकर लड़ा था। हालांकि इसका नतीजा बहुत अच्छा नहीं रहा था। प्रदेश की 80 सीटों में से सपा को महज 5 तो बसपा को 10 सीटों पर जीत मिली थी। चुनाव के बाद मायावती ने एलायंस से अलग होने का ऐलान कर दिया था।