लखनऊ

यूपी की इन सीटों पर भाजपा ने 38 फीसदी दागियों को बांटे टिकट, ADR रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

एडीआर रिपोर्ट : सभी दलों ने अपराधियों को बांटे टिकटदागियों को टिकट देने में भाजपा दूसरे नंबरशिवपाल ने 50 फीसदी दागी उम्मीदवारों पर लगाया दांव

लखनऊApr 15, 2019 / 01:41 pm

Hariom Dwivedi

यूपी की इन सीटों पर भाजपा ने 38 फीसदी दागियों को बांटे टिकट, ADR रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे


लखनऊ. अपराधियों को टिकट देने में कोई भी राजनीतिक दल पीछे नहीं हैं। दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों से 23 फीसदी दागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने सबसे ज्यादा 50 फीसदी दागियों को टिकट दिया है। दागियों को टिकट देने में भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 85 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉमर्स यानि एडीआर ने दूसरे चरण के 83 प्रत्याशियों की ओर से दाखिल शपथ पत्र का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट दी है।
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए 23 फीसदी दागी उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जिनमें से 17 फीसदी पर गंभीर अपराध के आरोप हैं। इनमें से भारतीय जनता पार्टी के 38 फीसदी, बसपा के 33 फीसदी, कांग्रेस के 25 फीसदी, प्रसपा के 50 फीसदी प्रत्याशी, लोकदल के 50 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हेमामालिनी सबसे अमीर
दूसरे चरण में 41 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार हैं। इनमें मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी सबस अमीर हैं। दूसरे करोड़पति प्रत्याशी कांग्रेस से कुंवर सिंह तंवर हैं।

सात उम्मीदवार सिर्फ साक्षर
रिपोर्ट के मुताबिक, 37 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 47 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा बताई है। 7 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता साक्षर घोषित की है। 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित ही नहीं की है।
 

41 से 50 वर्ष की उम्र के उम्मीदवार सर्वाधिक
दूसरे चरण के उम्मीदवारों में 60 फीसदी 25 से 50 और 40 फीसदी 51 से 80 वर्ष की आयु के हैं। इनमें से आठ 25 से 30 वर्ष के बीच हैं। सर्वाधिक 26 उम्मीदवार 41 से 50 वर्ष के बीच के हैं।
सबसे गरीब उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा से चुनाव लड़ रहे हांसूराम अंबेडकरी के पास सिर्फ 1200 रुपये हैं। वह सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। उनके अलावा मथुरा के फक्कड़ बाबा के पास 12722 और फतेहपुर सीकरी के सादाब नूर के पास 2000 रुपये हैं। तीनों के पास कोई अचल संपत्ति नहीं हैं।
सिर्फ नौ महिलाओं को टिकट
दूसरे चरण के चुनाव में आधी आबादी का प्रतिनिधित्व बेहद कम है। इस चुरण में विभिन्न दलों ने सिर्फ नौ महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जो कुल प्रत्याशियों का 11 फीसदी है।
दूसरे चरण में 8 सीटों पर चुनाव
नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी।

 

Hindi News / Lucknow / यूपी की इन सीटों पर भाजपा ने 38 फीसदी दागियों को बांटे टिकट, ADR रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.