कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का आह्वान किया गया है। रोजाना रात आठ बजे से सुबह 7 बजे नाइक कर्फ्यू रहता है। इस तरह प्रदेश में 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू है। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा कर्फ्यू की घोषणा किए जाने से पहले ही शहर के अमीनाबाद के कुछ बाजारों ने अपने आप ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी।