UP Board Exam: 10th और 12th के एग्जाम शुरू, किए गए हैं ये खास इंतजाम सीसीटीवी से की जा रही निगरानी परीक्षा को नकलवहीन बनाने के लिए योगी सरकार सख्त है। परीक्षा केंद्रों की निगरानी CCTV Camera से हो रही है। सुबह के सत्र में हाईस्कूल की परीक्षा है, जबकि दोपहर बाद इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेश के डिप्टी सीएम तथा माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी परीक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। आज पहले दिन पहली पारी की परीक्षा का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। सूचना थी कि डॉ. दिनेश शर्मा गोंडा या फिर बलरामपुर जाएंगे। उन्होंने इसके विपरीत जौनपुर के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
UP Board Exam: पहले ही दिन बदइंतजामी की मार, कई छात्रों ने छोड़ी परीक्षा सीएम योगी भी करेंगे निरीक्षण इस बार योगी आदित्यनाथ भी परीक्षा केंद्रो का जायजा लेंगे । इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath खुद बोर्ड की परीक्षाओं का जायदा लेने परीक्षा केंद्र जाएंगे। वहीं नकल के बढ़ते स्तर को देखते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी परीक्षा केंद्रों पर छापा मार सकते हैं। पहली शिफ्ट में परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं ने बताया कि सेंटर में प्रवेश करते ही हिदायत दे गई कि नकल करने की कोशिश न करें, सीसीटीवी की नजर आप सब पर है। प्रश्नपत्र के बारे में हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर सामान्य था। कई छात्रों ने इसे काफी आसान पेपर भी बताया।
बोर्ड परीक्षा में हजारों छात्रों के साथ शिक्षक भी रहे गैर हाजिर नकल पकड़ी गई तो होगी कड़ी कार्रवाई नकल रोकलने के लिए योगी सरकार काफी सख्त दिख रही है। सरकार ने कहा है कि जिस भी केंद्र पर सामूहिक नकल करते पाया जाएगा, वहां के प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। प्रदेश में 1521 संवेदनशील और 566 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इस बार प्रदेश के 50 संवेदनशील जिलों में कोडेड कॉपी पर परीक्षा कराई जाएगी। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी के दायरे में लाया गया है. सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की पैनी नजर होगी।