जानें शराब से हर राज्य में होती है कितनी कमाई शराब के सेवन के शौकीन हर राज्य में हैं। कुछ देसी शराब के सेवन करते हैं तो कुछ विदेशी का। देश के हर एक राज्य में बिकने वाली शराब से राज्य सरकारें भी कमाती हैं। कर्नाटक देश का वो राज्य है, जहां पर शराब पर लगाए टैक्स से वहां की सरकार 14.27 फीसदी की कमाई करती है। यानी अगर 100 रुपये की कमाई करती है, तो उसमें से केवल 14.27 फीसदी राजस्व आता है।
यह भी पढ़ें
व्हिस्की से वजन होगा कम! जानें वेट लॉस डाइट में कितनी पीनी चाहिए शराब, इस तरह की ड्रिंक नहीं करेगी नुकसान
कर्नाटक के बाद दिल्ली सरकार शराब से सबसे ज्यादा कमाई करती है। दिल्ली सरकार 11.37 फीसदी राजस्व शराब पर लगे टैक्स से कमाती है। तीसरे नंबर पर है हरियाणा राज्य। हरियाणा सरकार 10.49 फीसदी कमाई शराब पर लगने वाले टैक्स से करती है। यह भी पढ़ें