लखनऊ

डीजल-पेट्रोल नहीं केवल 5 रुपए की हवा से 45 किमी चलेगी यह बाइक, स्पीड है 80 किमी/घंटा

अजूबा है यह बाइक, इसे बनाया है लखनऊ के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के महानिदेशक (तकनीकी) प्रो. भरत राज सिंह ने

लखनऊAug 26, 2020 / 01:40 pm

Hariom Dwivedi

भारत सरकार ने इस बाइक के लिए पेटेंट भी जारी कर दिया है।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. आज के दौर में जब पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है, एक ऐसी बाइक चर्चा में आई है जो हवा से चलती है। 45 किलोमीटर तक का सफर तय करने के लिए इस बाइक में सिर्फ 5 रुपए की हवा लगती है। बाइक की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस बाइक के लिए भारत सरकार ने पेटेंट भी जारी कर दिया है।
कमाल की यह बाइक लखनऊ के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के महानिदेशक (तकनीकी) प्रो. भरत राज सिंह ने बनाया है। उनका कहना है कि यह बाइक हवा के दबाव से चलती है। नॉर्मल हवा इसके सिलेंडर में भरी जाती है। एक बार हवा भरवाने का खर्चा 5 रुपए आता है, इतने में बाइक 45 कि.मी. चल जाती है। इसकी स्पीड 70-80 किमी है।’ भरत राज सिंह इसके पेटेंट के लिए बीते 10 सालों से कोशिश कर रहे थे। अब इसका पेंटेट इन्हें मिल गया है।
अभी सुरक्षा मानकों का होना है परीक्षण
यह बाइक वाकई में अजूबा है। सिर्फ 5 रुपये के खर्च में 45 किलोमीटर की दूरी तय करने का मतलब है कि इससे पेट्रोल के मुकाबले काफी कम लागत में अपनी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। अभी इस मोटरसाइकिल के मास प्रोडक्शन के बारे में डीटेल सामने नहीं आ पाई है, लेकिन यदि यह तमाम सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है तो प्रो. भरत राज सिंह के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Hindi News / Lucknow / डीजल-पेट्रोल नहीं केवल 5 रुपए की हवा से 45 किमी चलेगी यह बाइक, स्पीड है 80 किमी/घंटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.