गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दर्जीपुर और कादीपुर कोतवाली के मैनेपारा गांव में बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा पूर्वांचल में आकाशीय बिजली से सात, कानपुर में छह, अमेठी, कानपुर देहात और हमीरपुर में दो-दो, मैनपुरी में पांच, महोबा, उरई,हाथरस, सिद्धार्थनगर, देवरिया और बरेली में एक-एक मौत की खबर है।
यूपी में बढ़ रहा बाढ़ का आतंक
प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है। सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार घाघरा नदी का जलस्तर अयोध्या में, बलिया में तुर्तीपार और श्रावस्ती में भिनगा में लगातार बढ़ता जा रहा है। तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है।
लखीमपुर खीरी और शारदा नगर में शारदा नदी, बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज पर घाघरा, बलरामपुर में राप्ती, सिद्धार्थनगर के ककरही में बूढ़ी राप्ती और गोंडा में क्वानो नदी खतरे के निशान के पार बह रही हैं। बलरामपुर में राप्ती नदी का जलस्तर घट रहा है, फिर भी नदी खतरे के निशान से 26 सेमी ऊपर बह रही है। करीब डेढ़ सौ से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित है। बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।