हर मकान पर 5.33 लाख रुपये का अनुदान लाइट हाउस योजना में 12 लाख 59 हजार में भारत सरकार साढ़े पांच लाख में अनुदान देगी। केंद्र सरकार टेक्निकल इनोवेशन ग्रांट (टीआईजी) के तहत चार लाख, जबकि राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख और टीआईजी के तहत एक लाख 33 हजार रुपए देगी। इस तरह से हर मकान पर 5.33 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। इसका फायदा आम आदमी के साथ-साथ कंपनियों को भी होगा।कंपनियां इस टेक्नोलॉजी को अपनाकर कम समय में ज्यादा मकान बना सकेंगी। वहीं लोगों को भी पहले की तुलना में बहुत कम समय में मकान मिलेंगे।
योजना की मुख्य बिंदु आवास विकास परिषद की अवध विहार योजना के सेक्टर-पांच में भूखंड संख्या जी-एच -4 की दो हेक्टेयर भूमि पर लाइट हाउस बनाए जाएंगे। इसके लिए आवास विकास परिषद ने पहले ही सड़क, सीवर, जलापूर्ति और बिजली की व्यवस्था कर रखी है। लाइट हाउस योजना में 34.50 वर्ग मीटर कॉरपोरेट एरिया है। भवन का सुपर एरिया 38.38 वर्ग मीटर है। भवन की लागत 12 लाख 59 हजार के करीब है जिसमें से लाभार्थी को 4,75,654 रुपये ही देना होगा। अगर लाभार्थी ज्यादा हैं तो लॉटरी मेथड से आवंटन किया जाएगा। इसमें शर्त यह है कि आवेदन करने वाले के नाम से और उनके परिवार में पति, पत्नी और आश्रित बच्चों के नाम देश के किसी भी भाग में पक्का मकान नहीं होना चाहिए।