घटना के बाद कोर्ट परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। कोर्ट परिसर में मौजूद स्टाफ और वकीलों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे लिफ्ट की ओर भागे। सिविल कोर्ट का लिफ्ट गिरने की घटना के बाद जिला जल और सीजेएम मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मामले में जिला जज ने जांच के आदेश दिए हैं। एडीएम प्रथम डीपी सिंह ने बताया कि जख्मी हुए 6 लोगों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लिफ्ट गिरने के मामले में जिला जज ने जांच के आदेश दिए हैं।
लिफ्ट गिरने के मामले में जिला जज ने जांच के आदेश दिए हैं।
घटना के बाद सिविल कोर्ट की बहुखंडी भवन में लिफ्ट लगाने वाली एजेंसी पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल यह सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि यहाँ लिफ्ट टूटने की घटना इससे पहले भी हो चुकी है। फिलहाल सबकी नजर जांच रिपोर्ट पर रहेगी जिस जांच के आदेश जिला जज ने दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कई निर्माण एजेंसी और सम्बंधित विभाग के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।