सरल पेंशन योजना दो विकल्पों में मौजूद
एलआईसी की सरल पेंशन योजना दो विकल्पों में मौजूद है। पहला, लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस, यानी बीमाधारक जब तक जीवित रहेगा, पेंशन मिलती रहेगी। मृत्यु के बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा। दूसरे विकल्प में पति-पत्नी दोनों सम्मिलित रूप से इस प्लान को ले सकते हैं। दोनों को ही पेंशन मिलेगी, या फिर पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलेगी। दोनों की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा।
14760 की पेंशन चाहिए तो जमा करें तीन लाख रुपए
एलआईसी की सरल पेंशन योजना में न्यूनतम मंथली पेंशन 1000 रुपए, तिमाही आधार पर 3000 रुपए, छमाही आधार 6000 रुपए और सालाना आधार पर 12 हजार रुपए है। एलआईसी की उन्नाव शाखा में कार्यरत विकास अधिकारी बादल ने बताया ने बताया कि 41 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति अगर सरल पेंशन योजना में 2.5 लाख रुपए की सिंगल प्रीमियम जमा करता है तो उसे 12300 रुपए की सालाना पेंशन मिलेगी। और अगर इसी उम्र का कोई व्यक्ति तीन लाख रुपए की जमा करता है तो उसे सालाना 14,760 रुपए, छमाही 7275 रुपए, तिमाही 3608 रुपए और मंथली 1195 रुपए की पेंशन मिलेगी।