नॉमिनी को मिलती है बीमित रकम अगर पालिसी धारक की मृत्यु, पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है।
जीवन लाभ पॉलिसी की खासियत – 16 से 25 साल तक एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी का टर्म लिया जा सकता है। – इस पॉलिसी को 8 से 59 की उम्र के लोग ले सकते हैं।
– कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा। इसमें अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। – तीन साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है। – प्रीमियम पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है।