बीमित राशि इस प्लान के तहत न्यूनतम 75 हजार रुपए और अधिकतम राशि 30 लाख रुपए का बीमा लिया जा सकता है। इस योजना में एक्सीडेंट बेनिफिट का रायडर लेने की सुविधा है।
जानें प्रीमियम कितना माना ले कि महिला की उम्र 20 साल है और पॉलिसी की अवधि भी 20 वर्ष है। और 3 लाख रुपए का बीमा कराया है। तो महिला वार्षिक करीब 10,649 रुपए का प्रीमियम देना होगा।
मैच्योरिटी बेनिफिट मैच्योरिटी अवधि पर 4 लाख रुपए की रााश मिलेगी। 2 लाख रुपए बतौर बीमा राशि और बाकी लॉयल्टी बोनस होगी।
प्रीमियम जमा करने का तरीका इस योजना में प्रीमियम मासिक, तिमाही, अर्ध-वार्षिक और सालाना आधार पर जमा किया जा सकता है। किसी वजह से प्रीमियम भरना भूल गई तो कोई बात नहीं 30 दिनों का ग्रेस पीरियड प्राप्त होगा। पर, मासिक आधार पर प्रीमियम भरना चुना हो तो 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा।
मृत्यु होने पर होगा भुगतान पॉलिसी शुरू होने के 5 साल में अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो इंश्योर्ड राशि के बराबर भुगतान परिजन को किया जाएगा। किंतु, यदि इसके बाद मृत्यु होती तो नॉमित को इंश्योर्ड राशि और लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा।
मैच्योरिटी पूरी रकम मैच्योरिटी पूरी होने पर आप के पास यह च्वाइस है कि आप चाहे तो एक साथ पूरा भुगतान ले सकती हैं या फिर किस्तों में। लगातार दो साल तक प्रीमियम जमा करने के बाद पॉलिसी को सरेंडर करने का प्रावधान भी है।