लखनऊ

मुर्गों की दावत उड़ाने आया तेंदुआ बाड़े में हुआ कैद,वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Leopard Rescue:मुर्गों की दावत उड़ाने आया एक तेंदुआ बाड़े में कैद हो गया। कैद होने के बाद भी उसने बाड़े में कई मुर्गियों का शिकार कर डाला। हालांकि वह बाड़े से बाहर नहीं निकल पाया। आखिरकार वन विभाग की टीम ने उसे पिंजरे में कैद कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।

लखनऊDec 21, 2024 / 09:16 am

Naveen Bhatt

मुर्गियों का शिकार करने आया तेंदुआ बाड़े में कैद हो गया

Leopard Rescue:मुर्गों की दावत उड़ाने आया एक तेंदुआ बाड़े में फंस गया। ये मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के हवालबाग गांव का है। गुरुवार रात जंगल से आया एक तेंदुआ कैलाश नेगी के घर के पास बने मुर्गी बाड़े में घुस आया। तेंदुए ने बाड़े में मौजूद कई मुर्गियों को मार डाला। जब बाहर निकलने की बारी आई तो उसे रास्ता नहीं मिला। इससे तेंदुआ बाड़े में ही कैद होकर रह गया। लोगों के शोर मचाने पर वह बाड़े में ही दुबका रहा। उसकी दहाड़ सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए थे। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया। बाड़े में तेंदुआ फंसे होने की जानकारी मिलते ही तमाम लोग मौके पर पहुंच गए थे।

वापस जंगल छोड़ा जाएगा तेंदुआ

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ मादा है। उसकी उम्र करीब छह साल होगी। तेंदुए ने लोगों के शोर के कारण गुलदार बाहर नहीं निकल पाया। गुलदार के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो एक दो दिन बाद गुलदार को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग के रेंजर मोहन राम आर्य ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की।
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ का केस दर्ज होने पर अफसर ने जहर खाकर दे दी जान, पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था मुकदमा

Hindi News / Lucknow / मुर्गों की दावत उड़ाने आया तेंदुआ बाड़े में हुआ कैद,वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.