scriptलेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, परीक्षा से पहले जान लें ये नियम | Lekhpal appointment exam will be on new year these are the rules for t | Patrika News
लखनऊ

लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, परीक्षा से पहले जान लें ये नियम

लेखपाल के 7882 पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में वही अभ्यार्थी बैठ सकते हैं जो पिछले दिनों पीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे। 7882 पदों पर लेखपाल की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग चार लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। बताते चलें पिछली पीईटी परीक्षा में 17 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से सिर्फ चार लाख अभ्यर्थियों को लेखपाल की परीक्षा के लिए योग्य माना गया है। यह चार लाख अभ्यर्थी आगामी भर्ती परीक्षा में बैठ सकेंगे।

लखनऊDec 25, 2021 / 02:19 pm

Prashant Mishra

lekhpal.jpg
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जल्द 7882 लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। लेखपाल के 7882 पदों पर निकलने वाली भर्ती में पीईटी पास अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। उत्तर प्रदेश के 7882 लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा नवंबर महीने में ही होनी थी लेकिन यह परीक्षा नहीं हो सकी। अब इस परीक्षा को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जनवरी या फरवरी माह में आयोजित करा सकता है।
ऑफलाइन हो सकती है परीक्षा

अनुमान है कि इस बार लेखपाल पदों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। हालांकि, अभी तक यूपीएसएससी की ओर से इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। लेकिन पिछली परीक्षाओं के ट्रेंड को देख कर लग रहा है कि आने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। अभी यूपीएसएससी की ओर से परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के पैटर्न को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन अगर पुराने परीक्षा के पैटर्न को देखें तो अनुमान है कि लेखपाल की परीक्षा में अभ्यर्थियों से एक-एक नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में हिंदी, सामान्य ज्ञान, ग्राम समाज, गणित व विज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक विषय से 25-25 अंक के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: LIC की ये पॉलिसी है फायदेमंद, 17 लाख के लिए रोज देने होंगे मात्र आठ रुपये

चार लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

लेखपाल के 7882 पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में वही अभ्यार्थी बैठ सकते हैं जो पिछले दिनों पीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे। 7882 पदों पर लेखपाल की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग चार लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। बताते चलें पिछली पीईटी परीक्षा में 17 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से सिर्फ चार लाख अभ्यर्थियों को लेखपाल की परीक्षा के लिए योग्य माना गया है। यह चार लाख अभ्यर्थी आगामी भर्ती परीक्षा में बैठ सकेंगे।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: तीन गुना बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, 7th पे-कमीशन को लेकर जनवरी में होगी घोषणा

इससे पहले 13,600 पदों पर हो चुकी है भर्ती

इससे पहले लेखपाल के 13,600 पदों पर भर्ती हुई थी। बड़ी संख्या में भर्ती होने के बाद उम्मीद थी कि इस बार भी बड़ी संख्या में पदों पर भर्ती की जाएगी लेकिन लेखपाल भर्ती 2021 में पदों की संख्या घटा दी गई है। इस बार मात्र 7882 पदों पर लेखपाल की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए जनवरी-फरवरी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लेखपाल भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार है।

Hindi News / Lucknow / लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, परीक्षा से पहले जान लें ये नियम

ट्रेंडिंग वीडियो