लखनऊ

30 जनवरी को रिक्त होंगी विधान परिषद की 12 सीटें, उम्मीदवारों के पैनल को लेकर तय हुए ये नाम, देखें लिस्ट

सत्तारूण भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

लखनऊJan 05, 2021 / 10:23 am

Karishma Lalwani

30 जनवरी को रिक्त होंगी विधान परिषद की 12 सीटें, उम्मीदवारों के पैनल को लेकर तय हुए ये नाम, देखें लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है। अभी तक चुनाव कार्यक्रम को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सत्तारूण भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को भाजपा मुख्‍यालय में पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की एक बैठक में संभावित उम्‍मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश (संगठन) महामंत्री सुनील बंसल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ता कर्दम और राज्य मंत्री नीलिमा कटियार उपस्थित रहे।
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी

विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा 10 से 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य 14 उम्मीदवारों के पैनल को अंतिम रूप दिया गया। उम्मीदवार चयन के लिए अंतिम सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने के लिए प्रदेश अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी तैयारी की गई। आगामी 7 से 17 जनवरी तक प्रवास के कार्यक्रम तय हुए। प्रवास कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव री रणनीति कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएगी।
इन नामों पर की गई चर्चा

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य को फिर परिषद भेजने पर सहमति बनी है। वहीं, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, जेपीएस राठौर, प्रियंका रावत, अनूप गुप्ता और अश्विनी त्यागी, ब्रज के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह कानपुर-बुंदेलखंड, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव और अंजना माहौर के नाम पर चर्चा की गई।
https://twitter.com/myogiadityanath?ref_src=twsrc%5Etfw
इन मंत्रियों का कार्यकाल हो रहा पूरा

जिन सदस्‍यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें यूपी के उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा, विधान परिषद के सभापति रमेश यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह प्रमुख हैं।
ये भी पढ़ें: नए साल में दुकानों की साप्ताहिक बंदी का आदेश लागू, जानें किस दिन कौन सी दुकान रहेगी बंद

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, छात्रों को कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी

Hindi News / Lucknow / 30 जनवरी को रिक्त होंगी विधान परिषद की 12 सीटें, उम्मीदवारों के पैनल को लेकर तय हुए ये नाम, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.