उपचुनाव और संभल हिंसा पर हो सकती है जोरदार बहस
इस बार का सत्र कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। हाल ही में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे और संभल हिंसा जैसे मुद्दे चर्चा के मुख्य विषय हो सकते हैं। एक तरफ विपक्ष पहले से ही सरकार पर आक्रामक है और इन मुद्दों को लेकर सत्र में जोरदार हंगामा होने की संभावना है तो वहीं सरकार भी विपक्ष को जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। इस शीतकालीन सत्र में प्रदेश की राजनीति में गर्मागर्मी बनी रहेगी। जनता के मुद्दों और सरकार की नीतियों पर विपक्ष का रुख क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की पूरी संभावना है।