scriptविधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, राज्यपाल की सहमति के बाद तय हुई तारीख  | Legislative Assembly Winter session from December 16, date decided after consent of Governor Anandiben Patel | Patrika News
लखनऊ

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, राज्यपाल की सहमति के बाद तय हुई तारीख 

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की सहमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने आज यानी पांच दिसंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा कर दी गई है। इस सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस और जोर आजमाइश देखने को मिल सकती है।

लखनऊDec 05, 2024 / 04:31 pm

Prateek Pandey

UP Assembly Winter Session Updates
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा हो गई है जो कि 16 दिसंबर से शुरू होगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की सहमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। 

उपचुनाव और संभल हिंसा पर हो सकती है जोरदार बहस

इस बार का सत्र कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। हाल ही में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे और संभल हिंसा जैसे मुद्दे चर्चा के मुख्य विषय हो सकते हैं। एक तरफ विपक्ष पहले से ही सरकार पर आक्रामक है और इन मुद्दों को लेकर सत्र में जोरदार हंगामा होने की संभावना है तो वहीं सरकार भी विपक्ष को जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर रही है।
UP Assembly Winter Session Updates
इस शीतकालीन सत्र में प्रदेश की राजनीति में गर्मागर्मी बनी रहेगी। जनता के मुद्दों और सरकार की नीतियों पर विपक्ष का रुख क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की पूरी संभावना है।

Hindi News / Lucknow / विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, राज्यपाल की सहमति के बाद तय हुई तारीख 

ट्रेंडिंग वीडियो