कारोबारियों के अनुसार पिछले महीने भारत और यूएई के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ, जो एक मई से लागू हो गया है। इसके बाद ड्यूटी मुक्त आयात-निर्यात किया जा सकेगा। लेदर उत्पादों पर इससे पहले पांच फीसदी ड्यूटी थी जो अब खत्म हो गई है। दुबई का फुटवियर मार्केट करीब 1.5 बिलियन डालर का है जिसमें भारत के अलावा इटली, चीन, वियतनाम, फ्रांस और स्पेन भी हैं। गुणवत्ता के दम पर तो यूपी के लेदर उत्पादों की वहां अच्छी मांग है कि लेकिन कीमतों की प्रतिस्पर्धा नई चुनौती बनी थी। ड्यूटी फ्री होने के बाद पांच फीसदी कीमतें घट जाएंगी जो काफी बड़ा अंतर है। इस वजह से कानपुर, उन्नाव और आगरा के फुटवियर व लेदर कारोबारियों का यूएई को निर्यात कम से कम पांच गुना बढ़ जाएगा। इसका फायदा लेने के लिए कारोबारियों को रूल आफ ओरिजिन सर्टिफिकेट की जरूरत होगी जिससे ये प्रमाणित होगा कि लेदर उत्पाद उनके क्षेत्र में ही बनता है। ये सर्टिफिकेट डीजीएफटी आफिस से जारी होगा।
यह भी पढ़े – बोर्ड परीक्षा की कॉपियों से निकल रहे नोट, छात्रा ने लिखा गुरुजी तीन बार टूट चुकी है शादी, पास कर दीजिए अभी इतना हो रहा निर्यात अभी कानपुर-आगरा से यूएई को 153 करोड़ के फुटवियर का निर्यात होता है। जो 800 करोड़ रुपए तक हो जाएगा। फुटवियर के अलावा दुबई को अन्य लेदर उत्पादों का निर्यात सालाना .89 बिलियन डालर का होता है। अभी यूएई के इंपोर्ट में केवल एक फीसदी हिस्सा यूपी का है। ये हिस्सेदारी अब पांच फीसदी तक हो जाएगी।
यह भी पढ़े – मुख्यमंत्री योगी के मां से मिलने पर ये क्या बोल गए मुनव्वर राणा उत्पादों का सर्टिफिकेशन जरूरी ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल आफ फॉरेन ट्रेड अमित कुमार के अनुसार यूएई से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का प्रदेश के कारोबारियों को अप्रत्याशित लाभ होगा। खास तौर पर कानपुर-उन्नाव और आगरा की लेदर बेल्ट का निर्यात यूएई को पांच गुना तक बढ़ेगा। इसके लिए डीजीएफटी आफिस से उत्पादों का सर्टिफिकेशन जरूर करा लें। coo.dgft.gov.in पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह कारोबारियों के साथ साथ आम लोगों के लिए भी बड़ा मौका है।
यह भी पढ़े – कोयला संकट के चलते 1100 ट्रेनें होंगी रद, यात्रा से पहले चेक कर ले रद ट्रेनों की लिस्ट यूपी से यूएई लेदर कारोबार फिनिश्ड लेदर 4.75 करोड़ लेदर गुड्स 26.75 करोड़
लेदर फुटवियर कंपोनेंट 7.63 करोड़ लेदर गारमेंट्स 00.04 करोड़ लेदर फुटवियर 114 करोड़