इससे मूल परियोजना से अतिरिक्त नए काम इसमें शामिल हो गए और परियोजना की लागत भी बढ़ गई। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लिए पहले 118 करोड़ मंजूर हुआ फिर इसकी लागत काफी ज्यादा बढ़ायी गयी। डिजाइन, ड्राइंग बदलने से ऐसा हुआ। बाद में संशोधित डिजाइन के आधार पर काम के लिए एलडीए ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद शासन ने 30 जनवरी 2024 को इसके लिए 27.86 करोड़ रुपए और स्वीकृत किया।
11 करोड़ रुपये का खर्च सिर्फ मिट्टी भरने का!
अटल राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर केवल मिट्टी भराई में एलडीए ने 10.98 करोड़ खर्च कर दिए। जहां इसे बनाया गया था वहां कचरा और गड्ढा बताया गया। कहा गया कि कचरा हटाकर मिट्टी की भराई होगी। बाद में शिकायतें आयीं तो कहा गया कि पूरा कचरा हटाए बिना वहीं प्रेरणा स्थल बना दिया गया। अब जांच में सामने आएगा कि ठेकेदार ने कचरा हटाकर मिट्टी भराई की या ऊपर निर्माण कराया है। यह भी पढ़ें