खुद मौके पर पहुंचे वीसी Action Angenst Taj लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा दि इंडियन होटल कम्पनी लिमिटेड (ताज होटल) को आवंटित की गई ग्रीन बेल्ट की 14.217 एकड़ जमीन को वापस ले लिया है। वीसी ने खुद मौके पर पहुंच कर जमीन को एलडीए के कब्जे में लिया है। एलडीए ने यह जमीन होटल प्रबंधन को 25 वर्षों की लीज पर दी थी। लीज अवधि समाप्त होने और होटल प्रबंधन द्वारा लीज शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर प्राधिकरण के जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया।
ये है मामला लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण ने 17-02-1994 को गोमती नगर के विपिन खण्ड में स्थित ग्रीन बेल्ट की 14.217 एकड़ जमीन ताज होटल को 25 वर्षों की लीज पर दी थी। इसकी लीज अवधि 16-02-2019 में समाप्त हो गई थी। होटल प्रबंधन द्वारा जमीन की लीज नवीनीकरण के लिए आवेदन किया गया था। जिस पर प्रभारी अधिकारी-अर्जन, सम्पत्ति अधिकारी और अधिशासी अभियंता को स्थलीय निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए थे। निरीक्षण में पाया गया कि होटल प्रबंधन द्वारा लीज अनुबंध की तय शर्तों का उल्लंघन किया गया।
ये भी पढ़ें: ताजमहल बनाने वाले कारीगर के वंशज ने खोले कई राज
लीज की शर्तों को नहीं किया पूरा उपाध्यक्ष ने बताया कि होटल प्रबंधन द्वारा ग्रीन बेल्ट का उपयोग होटल से सम्बंधित व्यावसायिक कार्यों जैसे शादी,पार्टी आदि के लिए किया गया। वहीं, लीज अनुबंध के तहत होटल प्रबंधन को ग्रीन बेल्ट को विकसित करके इसे आम जनता के निःशुल्क प्रवेश के लिए खुलना था। इसके उलट होटल प्रबंधन ने यहां इसके लिए कोई साइनेज बोर्ड आदि नहीं लगाया। इसके अतिरिक्त होटल प्रबंधन ने अनुबंध में शामिल पर्यटन विभाग को हर वर्ष 1000 रूम आवंटन की शर्त को भी पूरा नहीं किया।
लीज की शर्तों को नहीं किया पूरा उपाध्यक्ष ने बताया कि होटल प्रबंधन द्वारा ग्रीन बेल्ट का उपयोग होटल से सम्बंधित व्यावसायिक कार्यों जैसे शादी,पार्टी आदि के लिए किया गया। वहीं, लीज अनुबंध के तहत होटल प्रबंधन को ग्रीन बेल्ट को विकसित करके इसे आम जनता के निःशुल्क प्रवेश के लिए खुलना था। इसके उलट होटल प्रबंधन ने यहां इसके लिए कोई साइनेज बोर्ड आदि नहीं लगाया। इसके अतिरिक्त होटल प्रबंधन ने अनुबंध में शामिल पर्यटन विभाग को हर वर्ष 1000 रूम आवंटन की शर्त को भी पूरा नहीं किया।