लखनऊ

Latest Weather News:कल से हफ्ते भर बारिश की चेतावनी, मौसम दिखाएगा कड़े तेवर

Latest Weather News:आईएमडी ने कल से पूरे राज्य में मौसम के करवट लेने और अनेक स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक कल से पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 जनवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का दौर चलेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में कल से बर्फबारी के भी आसार हैं।

लखनऊJan 14, 2025 / 04:29 pm

Naveen Bhatt

उत्तराखंड में कल से पूरे हफ्ते बारिश का पूर्वानुमान है

Latest Weather News:कल से मौसम विकट रूप अख्तियार कर सकता है। आईएमडी के मुताबिक बुधवार से पूरे उत्तराखंड में बारिश की संभावना है। बारिश का दौर 21 जनवरी तक चलेगा। बीते रविवार को हुई बारिश और पर्वतीय इलाकों में हुए हिमपात से उत्तराखंड में सर्दी ने सितम ढहाया हुआ है। उत्तराखंड के नैनीताल, मुनस्यारी, बदरीनाथ, केदारनाथ, चौपाता, हर्षिल, रानीखेत आदि स्थानों पर बर्फबारी हुई थी। अन्य जिलों में अच्छी खासी बारिश्भ हुई थी। सोमवार से लेकर आज तक मौसम साफ बना रहा। आज सुबह से ही पर्वतीय इलाकों में धूप खिली हुई थी। सुबह पर्वतीय इलाकों में चारों ओर पाले की सफेद चादर बिछी हुई थी। मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है। मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी कर उत्तराखंड में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक बारिश के आसार जताए हैं।

20 जनवरी तक बर्फबारी के भी आसार

आईएमडी ने उत्तराखंड में 15 से 21 जनवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 15 और 16 जनवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। राज्य में 17 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा। उसके बाद 18 से 21 जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं। हालांकि 18 जनवरी से इन तीन जिलों को छोड़कर अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। आईएमडी ने 15,18,19 और 20 जनवरी को राज्य के तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही 16 जनवरी को राज्य में 25 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार व्यक्त किए हैं।
ये भी पढ़ें-Job in danger:1500 अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर संकट, जानें वजह

Hindi News / Lucknow / Latest Weather News:कल से हफ्ते भर बारिश की चेतावनी, मौसम दिखाएगा कड़े तेवर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.