लखनऊ

सोना हुआ सस्ता चांदी भी लुढकी, जानिए 10 ग्राम सोने के भाव

सोने और चांदी (Gold Silver Rate) के दाम में लगाताग गिरावट देखी जा रही है। शनिवार और इससे पहले शुक्रवार को भी सोने-चांदी की कीमत में अच्छी खासी गिरावट देखी गई

लखनऊJan 16, 2021 / 11:23 am

Karishma Lalwani

सोना हुआ सस्ता चांदी भी लुढकी,  जानिए 10 ग्राम सोने के भाव

लखनऊ. सोने और चांदी (Gold Silver Rate) के दाम में लगाताग गिरावट देखी जा रही है। शनिवार और इससे पहले शुक्रवार को भी सोने-चांदी की कीमत में अच्छी खासी गिरावट देखी गई। शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 0.15 फीसदी यानी 76 रुपये गिर कर 49,145 रुपये दस ग्राम पर पहुंच गईं। वहीं सिल्वर की कीमत 0.75 फीसदी यानी 502 रुपये घट कर 66,181 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले बुधवार को सोना 48,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 390 रुपये गिरकर 64,534 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
जानिये क्या है भाव

गुड रिटर्न्स के अनुसार, शनिवार 16 जनवरी को राजधानी लखनऊ और दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की शुद्धता की कीमत 52,510 रुपये रही, जो कि शुक्रवार को 52.520 रुपये थी। 100 ग्राम सोने की कीमत 5,25,100 रुपये रही। जबकि शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 5,25,200 रुपये रही। पटना में 24 कैरेट वाली शुद्धता के सोने की कीमत 49,460 प्रति 10 ग्राम रही। वहीं 100 ग्राम सोने की कीमत 4,94,600 रुपये रही। कोलकाता में 24 कैरेट वाले सोने शुद्धता की कीमत 51,110 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं 100 ग्राम सोने की कीमत 5,11,100 रुपये रही। शुक्रवार को भी यही कीमत रही।
इस वजह से गिर रहे दाम

16 जनवरी से देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो रहा है। इससे देश में आर्थिक गतिविधियों में रफ्तार आने की उम्मीद है। लिहाजा निवेशक अब शेयर जैसे ज्यादा जोखिम वाले इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर रहे हैं और गोल्ड से निकल रहे हैं। यही वजह है कि गोल्ड और सिल्वर के दाम में कमी आ रही है।
ये भी पढ़ें: सर्दी का कहर, ठंड और कुहासे से जीना मुहाल, पांच डिग्री से भी नीचे पहुंचा तापमान

ये भी पढ़ें: ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी से भी सस्ता हुआ विमान का किराया, 877 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका

Hindi News / Lucknow / सोना हुआ सस्ता चांदी भी लुढकी, जानिए 10 ग्राम सोने के भाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.