यह है पूरा मामला लखनऊ के महानगर थाने में शनिवार 12 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर के मुताबिक, अब्बास पर एक ही लाइसेंसी असलहा अलग-अलग लाइसेंस पर लेने का आरोप है। इसके अलावा लखनऊ के पते पर लिए गए असलहे को दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करा दिया गया। पुलिस ने धोखाधड़ी मानकर जरूरी तथ्य छिपाने और असलहे का गैरकानूनी इस्तेमाल करने के आरोप में अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया।
महानगर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। माना जा रहा है कि पुलिस ने प्रशासन से आरोपित असलहों के दस्तावेज मांगे हैं। वहीं, पुलिस अब अब्बास अंसारी को नोटिस भी भेजने की तैयारी में है।