यह भी पढ़ें
मौसम विभाग का चार दिन झमाझम बारिश का अलर्ट, कड़ाके की ठंड से जनता हैरान
आधे घंटे तक गिरे बड़े-बड़े ओले मिली जानकारी के अनुसार जनपद में पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम खराब चल रहा है। जिसके चलते पूरे जनपद में रुक रुक कर और लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के साथ कई इलाकों में छिटपुट मात्रा में ओलावृष्टि हुई है तो कई इलाकों में बड़ी मात्रा में ओलावृष्टि हुई है। जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है उनमें तालबेहट, जखौरा, बार बांसी, महरौनी, मडावरा, पाली, धौर्रा आदि क्षेत्र शामिल हैं। जहां चने के आकार के ओले गिरे है। जिनमें से बांसी बार महरौनी के बिल्ला आदि क्षेत्रों में ज्यादा मात्रा में ओलावृष्टि हुई है। यहां के लोगों ने बताया कि यहां पर बड़े-बड़े ओले करीब आधे घंटे तक गिरे। इस इलाके के किसानों की फसलों को ज्यादा खतरा उत्पन्न हो गया है। ओलावृष्टि से किसान चिंतित इस इलाके में हुई हुई चना मटर मसूर दलहन जैसी फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना है, हालांकि इस बारिश से और ओलावृष्टि से गेहूं आदि की फसलों को कोई नुकसान नहीं है बल्कि उन्हें पानी की आवश्यकता है। लेकिन कई फसलों में पानी दिया जा चुका है और हमें पानी की कोई आवश्यकता नहीं है जिनके खराब होने की स्थिति बनी हुई है। जिस कारण आधे जनपद से अधिक के किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं। क्योंकि किसान लगातार भीषण पड़ रही ठंड के बावजूद अपने खेतों में पानी देने का काम कर रहा है। साथ ही फसलों की रखवाली भी कर रहा है।
यह भी पढ़ें