लखनऊ

मध्य प्रदेश की गुलाबी दालिम्बी और काथा साड़ी पर हुआ व्याख्यान

अनारी गुलाबी साड़ियों पर महेश्वर किले की डिजाइने

Mar 27, 2018 / 02:25 pm

Dikshant Sharma

1/10

लखनऊ। मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की ओर से चल रहे जनजागृति कार्यक्रम के अलीगंज ललित कला अलीगंज में देश विदेश में लोकप्रिय दालिम्बी और कांथा वर्क पर व्याख्यान हुआ।

2/10

अनारी गुलाबी साड़ियों पर महेश्वर किले की डिजाइने

3/10

प्रदर्शनी में आए कला रसिकों ने महेश्वरी साड़ियां, गोबर के गाय से तैयार सजावटी समान, कथकली डांसर और भगवान कृष्ण के चहरों की पेन्टिंग से अलंकृत लेडीज सलवार कुर्ते और डिजाइनर आभूषण खरीदने में खासी दिलचस्पी दिखायी।

4/10

इसमें लोगों को मध्य प्रदेश की पारंपरिक कला और अवार्डी कलाकारों से सीधे जुड़ने का अवसर मिल रहा है

5/10

वहां मेटल की मूर्तियां और मिट्टी के मार्डन बर्तन भी खासे पसंद किये जा रहे हैं।

6/10

वहीं वह खरीदारी में छूट का भी लाभ उठा रहे हैं।

7/10

साड़ियों की किनारियों पर महेश्वर किले की दीवारों के शिल्प को बतौर डिज़ाइन आज भी उकेरा जा रहा है।

8/10

इनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि महाराष्ट्र में तो दुल्हन अनारी और गुलाबी रंग की चेक वाली साड़ी विवाह के अवसर पर पहनती हैं।

9/10

वर्तमान में पॉवरलूम आने से इसकी उत्पादकता बहुत बढ़ गई है।

10/10

इनके रंग और डिजाइन महिलाओं और युवतियों को खासे लुभाते हैं। इनकी कीमत तीन से ग्याहर हजार रूपय तक है।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / मध्य प्रदेश की गुलाबी दालिम्बी और काथा साड़ी पर हुआ व्याख्यान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.