scriptपार्लर से सज संवर कर झूले पर विराजेंगे लड्डू गोपाल, मैन्यूक्योर के साथ फेशियल भी | Laddu Gopal sit on the swing after getting Ready from parlor facials along with the manicure | Patrika News
लखनऊ

पार्लर से सज संवर कर झूले पर विराजेंगे लड्डू गोपाल, मैन्यूक्योर के साथ फेशियल भी

Krishna Janmashtmi 2022: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर भगवान कृष्ण बाल-गोपाल के रूप में सज संवरकर झूला झूलेंगे।

लखनऊAug 19, 2022 / 11:51 am

Snigdha Singh

Laddu Gopal sit on the swing after getting Ready from parlor facials along with the manicure

Laddu Gopal sit on the swing after getting Ready from parlor facials along with the manicure

कई घरों के लड्डू गोपाल ब्यूटी पार्लर में सज रहे है। कान्हा का मोहक रूप और निखारने को ब्यूटी पार्लर का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कान्हा के कद-काठी के हिसाब से श्रृंगार पैकेज है। मुरलीवाले की ब्यूटी पार्लर चंदन व सिंदूर से चमकाया जा रहा है। वृंदावन व नाथद्वारा की तर्ज पर लड्डू गोपाल का श्रृंगार किया जा रहा है। लाला के केश से लेकर पैजनियाना तक को आकर्षक बनाया जा रहा है। कान्हा ब्यूटी पार्लर, कन्हैया श्रृंगालय, गोपालजी श्रृंगार केंद्र के नाम से कान्हा के विशेष पार्लर आकर्षण का केंद्र बने हुए है। कान्हा को सजाने के लिए इन ब्यूटी पार्लर में एडवांस बुकिंग चल रही है। करवा चौथ में सजनी के विशेष मेकअप की तरह ही कान्हा का भी पैकेज है। फुल श्रृंगार, हाफ श्रृंगार, केश सज्जा, ज्वेलरी व वस्त्र सज्जा का पैकेज के अलग-अलग रेट हैं।
रंग-बिरंगे पेंट की कला का क्रेज

नवीन मार्केट स्थित श्रृंगार केंद्र में कान्हा को वृंदावन व नाथ द्वारा की तर्ज पर रंग बिरंगे पेंट से कान्हा को सजाने की कला का इस्तेमाल किया जा रहा है। केंद्र के संचालक यश अग्रवाल गोपाल गुड़िया वाले बोले, वृंदावन व नाथद्वारा के कारीगरों से कान्हा का पेंट से श्रृंगार की कला यहां पर खासतौर पर सीखी गई है। इस कला से कान्हा का श्रृंगार की डिमांड बहुत बढ़ी है।
यह भी पढ़े – कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की फिर बिगड़ी तबियत, डॉक्टरों ने कहा ब्रेन डेड अवस्था में

पार्लर में ये सर्विस

कृष्ण कन्हैया के लिए भी एक से बढ़ एक सर्विसेज उपलब्ध हैं। मैन्यूक्योर, नेल एक्सटेंशन, हेयर, ड्रेसअप और फेशियल तरह तरह की मेकअप उपलब्ध है। लोग अपने लड्डू गोपाल को मेकअप करा रहे हैं। 150 से लेकर 5 हजार तक में सर्विस उपलब्ध हैं।
नग जड़ी पयजनिया, घुंघराले बाल

ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार केंद्रों में कान्हा की मूर्तियों को चंदन व सिंदूर के लेप से नहलाकर उनको चमकदार बनाया जाता है। पेंट व फेविकोल की सहायता से नग जड़ी कंठमाल, बांसुरी, चूड़ी, पयजनिया, पायल, करधनियां व कुंडल पहनाते हैं। कान्हा के मुख मोहक बनाने को तिल, टीका से सजाते है। कान्हा के घुंघराले बाल भी कम आकर्षक नहीं है। हाथ-पैर के नाखूनों में नेलपालिश लगाने के बाद आकर्षक अंगूंठी पहनाई जाती है। अधरों को लाली से निखारा जाता है। नेत्रों को आकर्षक बनाने के लिए आईलाइनर, अंजन लगाया जा रहा है।

Hindi News / Lucknow / पार्लर से सज संवर कर झूले पर विराजेंगे लड्डू गोपाल, मैन्यूक्योर के साथ फेशियल भी

ट्रेंडिंग वीडियो