ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः बिना पास वालों की मंडी में एंट्री बैन, फुटकर सब्जी व फल बेचने पर भी रोक, टोकन सिस्टम लागू जेब से मिली मेडिकल रिपोर्ट है कोरोना निगेटिव- चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले कन्हैयालाल की मौत हो चुकी थी, जिसकी सूचना अन्य श्रमिकों ने रेलवे को दी। इससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिर चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया गया और युवक के शव को ट्रेन से उतारा गया। जीआरपी के अनुसार युवक कोरोना पॉजिटिव है या नहीं, यह अभी नहीं पता, लेकिन उसकी जेब से मिले मेडिकल सर्टिफिकेट में वह नेगेटिव बताया गया है, हालांकि युवक की जेब में बुखार की कुछ दवाईयां भी मिली है। इसके अतिरिक्त टिकट, आधार कार्ड, मोबाइल व निर्वाचन कार्ड भी प्राप्त हुआ है। जीआरपी ने युवक की जानकारी परिवारीजनों को देकर उन्हें बुला लिया है।