scriptKumbh Mela 2025: कुंभ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, सुरक्षा इंतजाम पुख्ता | Kumbh Mela 2025: Special Trains Announced, Tight Security Measures in Place | Patrika News
लखनऊ

Kumbh Mela 2025: कुंभ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, सुरक्षा इंतजाम पुख्ता

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रिंग रेल ट्रेन का पहली बार संचालन होगा। मौनी अमावस्या के लिए 26 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। आश्रय केंद्रों में कलर कोडिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

लखनऊJan 02, 2025 / 08:11 am

Ritesh Singh

प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने की व्यापक तैयारियां

प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने की व्यापक तैयारियां

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले दिव्य और भव्य महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस बार पहली बार रिंग रेल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं को कुंभ स्थल तक सुगमता से पहुंचाएगी।
यह भी पढ़ें

 लखनऊ रेलवे स्टेशन पर सो रहे गरीबों पर ठंडा पानी फेंका: कड़ाके की ठंड में अमानवीय हरकत

विशेष सुरक्षा और सुविधाएं
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज के तीन प्रमुख स्टेशनों – प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ और प्रयागघाट संगम पर 300 उन्नत कैमरे लगाए गए हैं। मेले के दौरान कुल 3,600 रेलवे स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। सभी स्टेशनों पर खोया-पाया केंद्र, फूड प्लाजा, डिजिटल लॉकर, मोबाइल चार्जिंग कियॉस्क, एसी वेटिंग रूम, और बेबी फीडिंग रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
कुंभ स्पेशल ट्रेनें और रिंग रेल की शुरुआत
डीआरएम ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयाग स्टेशन से 26 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। स्नान के दिन और उसके अगले दो दिनों तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रिंग रेल ट्रेन की शुरुआत से श्रद्धालुओं को मेले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

तीन को वंदे भारत नहीं जाएगी प्रयागराज,दोहरीकरण कार्य के कारण संचालन प्रभावित

आश्रय केंद्रों में कलर कोडिंग की व्यवस्था
आश्रय केंद्रों में कलर कोडिंग के जरिए यात्री अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकेंगे। उदाहरण के तौर पर, लखनऊ के लिए हरा रंग निर्धारित किया गया है। फाफामऊ स्टेशन पर लखनऊ जाने वाली ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 1 से संचालित होंगी, जबकि प्रयाग जंक्शन से चार नंबर प्लेटफार्म से ट्रेनें मिलेंगी।
प्लेटफार्म और फुट ओवरब्रिज का विस्तार
तेजी से बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए प्रयागराज और अयोध्या स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ा दी गई है। 12-12 मीटर लंबे दो फुटओवर ब्रिज (एफओबी) रिकॉर्ड समय में तैयार किए गए हैं।
रेलवे की प्रमुख तैयारियां
.प्रयागराज के प्रमुख स्टेशनों पर 300 उन्नत कैमरे।
.3,600 रेलवे स्टाफ की तैनाती।
.खोया-पाया केंद्र, एटीएम, डिजिटल लॉकर और रिफ्रेशमेंट रूम।
.बेबी फीडिंग रूम और एसी वेटिंग रूम।
.रिंग रेल ट्रेन का पहली बार संचालन।
.मौनी अमावस्या पर 26 कुंभ स्पेशल ट्रेनें।
.आश्रय केंद्रों में कलर कोडिंग।
यह भी पढ़ें

रेलवे ने महाकुंभ स्नान पर्व के लिए अनारक्षित ट्रेनों की समय सारणी जारी की, देखें लिस्ट

महाकुंभ 2025 की भव्यता
2019 के कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार यह आंकड़ा 40 करोड़ से अधिक होने की संभावना है। रेलवे ने इस विशाल भीड़ को संभालने के लिए अपने सभी संसाधनों को सक्रिय किया है।

Hindi News / Lucknow / Kumbh Mela 2025: कुंभ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, सुरक्षा इंतजाम पुख्ता

ट्रेंडिंग वीडियो