scriptDigital दुनिया में अब भारत का राज करेगा, राजस्थानी गौरव, सभ्यता हर इंसान के अंदर- मयंक | Koo App founder Mayank Bidawatka interview on indian social media app | Patrika News
लखनऊ

Digital दुनिया में अब भारत का राज करेगा, राजस्थानी गौरव, सभ्यता हर इंसान के अंदर- मयंक

देश भर में सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मुद्दा हर बार चुनावों उठता ही रहता है। इस बार भी विपक्ष ने इसे काफी बड़ा मुद्दा बनाया है। जिसमें सोनिया गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दुरुपयोग के लिए सरकार को दोषी बताया। जिसमें Twitter, Facebook, Koo जैसे प्रमुख साइट हैं. जिनका इस्तेमाल इन चुनावों में सभी पार्टियों ने जमकर किया।

लखनऊMar 31, 2022 / 08:46 am

Dinesh Mishra

File Photo of Koo App Co Founder Aprameya Radhakrishna & Mayank Bidawatka

File Photo of Koo App Co Founder Aprameya Radhakrishna & Mayank Bidawatka

ऐसे में डिजिटल क्रांति करने वाले दो युवा में अप्रमेय राधाकृष्ण, मयंक बिदवतका का नाम अब अपनी अलग पहचान बना चुका है। जो Koo के को फाउंडर हैं। सोशल मीडिया को लेकर ज्वलंत मुद्दों पर भारतीय सोशल ‘कू एप’ के को फाउंडर मयंक बिदवतका ने पत्रिका से विशेष बातचीत करते हुए बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी।
बिजनेस को हर व्यक्ति से जोड़ना चाहता था
कू एप के को फाउंडर मयंक बिदवतका कहते हैं कि मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ। पढ़ाई मुंबई से की है। फिर एक बड़ी बिजनेस फैमिली से होने के बावजूद मैंने सबसे पहले जॉब करने की सोची थी। जैसे हर घर में होता है कि पढ़ाई के बाद जॉब करो, लेकिन मेरे यहाँ सब ये चाहते थे कि मैं जॉब छोडकर कुछ अपना करूँ। हालांकि मैं खुद भी बिजनेस ही करना चाहता था। लेकिन कुछ ऐसा जिससे हर कोई जुड़ सके। इसलिए अब डिजिटल क्रांति कर रहा हूँ। मैंने भारत को भारत के नजरिए से हर भारतीय भाषा में दिखाने की कोशिश की।
Rajasthan का कल्चर हर जगह महसूस करता हूँ
मयंक कहते हैं कि मैं सीकर जिले से हूँ। राजस्थान के लगभग सभी जगह पर घूमा है। बचपन की यादें वहीं से जुड़ी हुई हैं। आज बैंगलोर में हूँ लेकिन मन राजस्थान के लिए काफी परेशान रहता है। क्योंकि वहाँ का कल्चर, खाना, ठाठ कहीं भी नहीं मिलता है। दुनियाभर से लोग राजस्थान के फाउंडेशन पर वहाँ हैं। लेकिन मैं अपने घर राजस्थान से दूर उसे बहुत याद करता हूँ। राजस्थान योद्धाओं, राजाओं का राज्य है। यहाँ का हर व्यक्ति हंसमुख खुश रहने वाला और अपनी अलग पहचान बनाने वाला है।
Indian Social Media App की तुलना किसी से करना गलत
कू के को फाउंडर मयंक कहते हैं कि हमारा ये एप पूरी तरह से भारतीय है। हमने किसी को कॉपी करके इसे नहीं बनाया है। बाहर के जो भी एप हैं। वो पूरी तरह से विदेशी हैं, उनकी अलग भाषा है। जबकि हमारा काम हमारी क्षेत्रीय भाषा में हैं। वो भी तीन दर्जन से अधिक क्षेत्रीय भाषा के लिए हमारे एप पर ओपन की बोर्ड है।
हमारे पास बहुत सारे ऐसे टूल्स हैं जिनसे हर बात को आसान तरीके से लिखा, दिखाया या सुनाया जा सकता है।
Social Media को हर बार इलैक्शन में दोष देना गलत
हाल ही में हुए 5 राज्यों के चुनावों में एक बार फिर से सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर मयंक कहते हैं कि ‘किसी भी अच्छे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग लोग अपनी बातों को कहने के लिए करते हैं। उसका किसी भी चुनाव से कोई लेना देना नहीं। हर बार चुनाव में सोशल मीडिया को दोष देना गलत बात है।
हमें लोकतान्त्रिक व्यवस्था और भारत के चुनाव आयोग पर पूर्ण विश्वास है।
Twitter, Facebook को फिर से सोचना होगा, हमारे देश का युवा सबसे काबिल
Koo App के को फाउंडर मयंक कहते हैं कि भारत में काम करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बड़े बदलाव की ज़रूरत है। क्योंकि वो भारतीय क्षेत्र को नहीं जानते हैं। लेकिन हम काफी अच्छे से अपने देश को समझते भी हैं, महसूस भी करते हैं। क्योंकि अब देश युवाओं के हाथ में है, जो डिजिटल क्रांति की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। खास तौर पर टेक्नोलोजी और सॉफ्ट वेयर में हम और भी तेजी से काम कर रहे हैं।
Skill India से स्वरोजगार बढ़ा
भारत सरकार के सकिल इंडिया कार्यक्रम से रोजगार तेजी से बढ़ा है। खास तौर पर युवा वर्ग में व्यापार करने की चाहत बहुत तेजी से बढ़ी है। जिससे हर घर में रोजगार होगा।
koo_app_co_founder_mayank.jpg
koo_app_co_founder_mayank_bidawatka.jpg

Hindi News / Lucknow / Digital दुनिया में अब भारत का राज करेगा, राजस्थानी गौरव, सभ्यता हर इंसान के अंदर- मयंक

ट्रेंडिंग वीडियो