लखनऊ

Zila Panchayat Adhyaksh Chunav : इन तीन कारणों से बीजेपी को यूपी पंचायत चुनाव में मिली बड़ी जीत, विपक्ष की नहीं चली कोई चाल

Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021- भारतीय जनता पार्टी यूपी के 75 जिलों की 67 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही है, जीत के लिए बीजेपी ने हर जिले के लिए अलग रणनीति बनाई थी

लखनऊJul 04, 2021 / 05:59 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी (BJP) की रिकॉर्ड जीत के तीन प्रमुख कारण हैं। इनमें बेहतर चुनावी प्रबंधन, बागियों की घर वापसी और प्रत्याशियों का चयन है। भारतीय जनता पार्टी यूपी के 75 जिलों की 67 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही है। जीत के लिए बीजेपी ने हर जिले के लिए अलग रणनीति बनाई थी। निर्दलीयों के साथ ही बागियों पर भी फोकस किया। जिला पंचायत चुनाव में जो भाजपा से ‘बागी’ चुनाव मैदान में उतरे थे, प्लानिंग के तहत फिर से सभी को पार्टी में शामिल कराया गया। इसके अलावा हर जिले में प्रभारी मंत्री के अलावा स्थानीय विधायकों, सांसदों को भी पूरी ताकत से जुटने का निर्देश दिये गये। इससे प्रत्याशियों की मदद तो हुई ही, सकारात्मक संदेश भी गया। इसके अलावा जिला कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही जिताऊ प्रत्याशी को टिकट दिया गया। अब भाजपा बढ़े मनोबल के साथ आगामी विधानसभा चुनाव (uttar pradesh assembly election 2022) की तैयारियों में जुट जाएगी।
यह भी पढ़ें

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव- 67 सीटों पर बीजेपी और 5 पर जीती सपा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ



…लेकिन जिपं अध्यक्ष चुनाव में जीत, विधानसभा में जीत का पैमाना नहीं
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहरा लिया है, लेकिन असली परीक्षा विधानसभा चुनाव में होनी है। अभी तक का तिहास रहा है कि पंचायत चुनाव जीतने वाली पार्टियों की विधानसभा चुनावों में करारी हार हुई है। ऐसे में भाजपा के लिए यह मिथक तोड़ना बड़ी चुनौती होगी। 2010 में बसपा का कुल 60 सीटों पर कब्जा था, लेकिन बसपा विधानसभा चुनाव हार गयी। इसी तरह 2016 में 63 सीटों पर सपा के अध्यक्ष जीते थे। लेकिन 2017 में विधानसभा के चुनाव में अखिलेश सरकार भी सत्ता से बाहर हो गयी। इस बार भाजपा सत्ता में है और उसे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है।
यह भी पढ़ें

…लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत, विधानसभा में जीत का पैमाना नहीं



Hindi News / Lucknow / Zila Panchayat Adhyaksh Chunav : इन तीन कारणों से बीजेपी को यूपी पंचायत चुनाव में मिली बड़ी जीत, विपक्ष की नहीं चली कोई चाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.