अगस्त में स्कूल-कॉलेज खुलने की बात लॉकडाउन 4 खत्म होने के बाद जुलाई में स्कूल-कॉलेज खोले जाने की बात कही जा रही थी। योगी सरकार ने जुलाई में स्कूल-कॉलेजों को केंद्र सरकार की सलाह के बाद खोले जाने की बात कही थी। हालांकि, बीते दिनों एक इंटरव्यू में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने 15 अगस्त के बाद स्कूल-कॉलेज खोले जाने की बात कही है। हालांकि, अभी तक इस पर मंथन भी जारी है। वहीं स्कूल-कॉलेज खोले जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती होगी। भीड़ को देखते हुए कक्षा के संचालन में सावधानी बरतनी होगी।