नौ से तीन बजे तक होगा स्कूल सभी कक्षाओं की समय सारिणी में पुस्तकालय को विशेष तरजीह दी गई है। अंग्रेजी, गणित, हिन्दी, पर्यावरण विज्ञान, खेल, चित्रकला, नाटक, संगीत, संस्कृत आदि के समय का निर्धारण तय किया गया है। गर्मियों में आठ से दो और सर्दियों में नौ से तीन बजे तक स्कूल का समय होगा। छोटी कक्षाओं में एक विषय के लिए दो घंटे की एक क्लास होगी तो कक्षा पांच में आधे घंटे के लिए क्लास होगी।
दो पालियों में चलेंगी कक्षाएं स्कूल खोलने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिन कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, वहां दो पालियों में कक्षाएं चलाई जाएंगी। कक्षा में छात्र-छात्राओं के बीच न्यूनतम छह फुट की दूरी रहे, इस तरह से व्यवस्था की जाएगी। विद्यालय के गेट खुले रखे जाएंगे, ताकि एक जगह भीड़ न हो।