लखनऊ

Gorakhnath Temple in Pakistan: पाकिस्तान में भी है गोरखनाथ मंदिर, आज़ादी के बाद 64 तक नहीं थी पूजा करने की अनुमति

Gorakhnath Temple in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के गोरखत्री इलाके में 1851 में बना था ‘गोरखनाथ मंदिर’। 1947 में बंद कर दिया गया था मंदिर। लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद 64 साल बाद 2011 में कोर्ट के आदेश से खुला मंदिर।

लखनऊJun 14, 2021 / 01:44 pm

रफतउद्दीन फरीद

पाकिस्तान का गोरखनाथ मंदिर

लखनऊ.

Gorakhnath Temple in Pakistan: दुनिया भर में मशहूर गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर (Gorakhnath Temple Gorakhpur) में है और यहां देश ही नहीं दुनिया भर में फैले आस्थावान पहुंचते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि एक गोरखनाथ मंदिर पाकिस्तान (Gorakhnath Mandir in Pakistan) में भी है। पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar) में मौजूद ‘गोरखनाथ मंदिर’ काफी पुराना मंदिर है। बंटवारे के बाद यह मंदिर पाकिस्तान के हिस्से में चला गया और आजादी के बाद कई दशक तक वहां पूजा करने तक की इजाजत नहीं थी। लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद करीब साढ़े ढह दशक के बाद जाकर कोर्ट के आदेश पर मंदिर खुला।


पाकिस्तान के सूबे खैबर पख्तूनख्वां (Khyber Pakhtunkhwa) की राजधानी पेशावर के गोर खत्री (Gor Khatri) इलाके में स्थित ‘गोरखनाथ मंदिर’ का निर्माण 1851 में कराया गया था। यह वहां के महत्वपूर्ण और मशहूर मंदिरों में गिना जाता है। देश के बंटवारे के बाद यह यह इलाका पाकिस्तान में चला गया और 1947से इस मंदिर को बंद कर दिया गया। तब से इस मंदिर में पूजा पाठ बंद रहा।


मंदिर को दोबारा खुलवाने और वहां पूजा-पाठ शुरू कराने के लिये वहां की अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को बड़ी और लम्बी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। मंदिर व्यवस्थापक की पुत्री फुलवती (Phool wati) ने गोरखनाथ मंदिर खुलवाने के लिये पेशावर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पेशावर हाईकोर्ट ने मंदिर बंद रखकर एक बड़ी आबादी को पूजा के अधिकार से वंचित रखने को गलत करार देते हुए इसे खोलने का आदेश दिया, करीब छह दशक के बाद 2011 में पेशावर हाईकोर्ट (Peshawar High Court) के आदेश पर पाकिस्तान के पेशावर के गोरखत्री इलाके में स्थित ‘गोरखनाथ मंदिर’ को 160 साल बाद दिवाली के मौके पर खोला गया।


वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय ने दिवाली के मौके पर पूजा अर्चना कर इस जीत की खुशी मनाई। कहा जाता है कि वहां के हिंदू और सिख समुदाय ने एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ा और कानूनन जीत हासिल की।


मंदिर पर हुआ हमला

पेशावर हाईकोर्ट के आदेश पर करीब छह दशक बाद दोबारा खोले जाने के एक साल बाद मई 2012 में पाकिस्तान के गोरखनाथ मंदिर पर अज्ञात कट्टरपंथी उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। स्थानीय खबरों के अनुसार मंदिर में मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था वहां तस्वीरें जला दी गई थीं। धार्मिक किताब का भी अनादर किया गया था।

Hindi News / Lucknow / Gorakhnath Temple in Pakistan: पाकिस्तान में भी है गोरखनाथ मंदिर, आज़ादी के बाद 64 तक नहीं थी पूजा करने की अनुमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.