जीवन उमंग पॉलिसी के तहत मासिक प्रीमियम भी भर सकते हैं। पॉलिसी का मासिक प्रीमियम 1302 रुपये जमा करना होता है। वहीं अगर सालाना की बात करें तो यह रकम एक साल में 15298 रुपए होगी। पॉलिसी को 30 वर्ष तक चलाने पर कुल प्रीमियम राशि का भुगतान करीब 4.58 लाख रुपये होगा। आपके निवेश पर कंपनी आपको 31वें साल से 40 हजार रुपये प्रति माह का रिटर्न देगी। अगर आप निवेश के 31वें साल से 100 वर्ष तक 40 हजार रुपये वार्षिक रिटर्न लेंगे तो यह राशि 27.60 लाख रुपये के करीब होगी।
यह भी पढ़ें- अंडमान की करनी है सैर तो आईआरसीटीसी का सस्ता पैकेज, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी बुकिंग Jeevan Umang Policy की विशेष बातें – Jeevan Umang Policy को 90 दिन से लेकर 55 साल तक के लोग ले सकते हैं।
– यह एंडोमेंट के साथ आजीवन बीमा योजना का अच्छा विकल्प है। – ये पॉलिसी 100 वर्ष की आयु तक कवर देती है। – परिपक्वता की राशि 100 साल पूरे होने पर ही मिलेगी।
– पॉलिसी धारक की मृत्यु पहले होने पर उसके भुगतान किए गए प्रीमियम की राशि नॉमिनी को दे दी जाती है। – अगर पॉलिसी लेने वाले की मृत्यु जोखिम प्रारंभ तिथि के बाद हुई तो नॉमिनी को बीमा की रकम का भुगतान किया जाएगा।
– 100 साल की उम्र पूरी होने पर बीमा धारक को एकमुश्त रकम मिलती है। – वहीं, 80सी के तहत डेढ़ लाख रुपये तक प्रीमियम पर इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा। यह भी पढ़ें- ग्राम प्रधानों, ब्लॉक प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों का बढ़ेगा मानदेय, जानें अब कितना मिलेगा पैसा