लखनऊ

जानें यूपी पुलिस कांस्टेबल को किस ग्रेड पे के अनुसार मिलता है कितना वेतन, सैलरी से साथ मिलता है अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश पुलिस में काम करने का सपना कई लोगों का होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुजरिमों को सलाखों के पीछे डालने वाले पुलिस की सैलरी कितनी बनती है। पुलिस फोर्स में विभिन्न पदों पर भर्ती होती है। इनमें से यूपी पुलिस कांस्टेबल वेतन एक अच्छी खासी राशि है, जो इस पद को बहुत सारे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही आकर्षक बनाती है।

लखनऊDec 17, 2021 / 07:33 pm

Karishma Lalwani

Know About UP Police Constable Salary and Additional Benefits

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस में काम करने का सपना कई लोगों का होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुजरिमों को सलाखों के पीछे डालने वाले पुलिस की सैलरी कितनी बनती है। पुलिस फोर्स में विभिन्न पदों पर भर्ती होती है। इनमें से यूपी पुलिस कांस्टेबल वेतन एक अच्छी खासी राशि है, जो इस पद को बहुत सारे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही आकर्षक बनाती है। उम्मीदवार जो 18-22 वर्ष की आयु के बीच हैं, इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और यूपी पुलिस में एक कांस्टेबल होने का लाभ उठा सकते हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल का वार्षिक वेतन लगभग 4,20,000 से 4,80,000 रुपये है।
सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन निर्धारित

यूपी पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती पूरी तरह से चयन प्रक्रिया पर निर्भर करती है। इसमें चार चरण होते हैं- लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा होता है। यूपी पुलिस कांस्टेबल का वेतन सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत में आता है। यूपी पुलिस कांस्टेबल का मासिक वेतन 30,000- 40,000 सातवें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार दिया जाता है। सातवें सीपीसी के तहत ग्रेड पे पर 7,200 रुपये, प्रारंभिक मूल वेतन पर 21,700 रुपये और सकल मासिक वेतन पर 30 से 40 हजार रुपये।
मिलता है यह लाभ

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कम से कम एक वर्ष का सेवाकाल पूरा कर चुके उम्मीदवारों को यात्रा किराया भत्ता, मकान किराया भत्ता, मेडिकल सुविधा आदि राज्य सरकार की द्वारा लागू किए जाने वाले सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: UPSC IFS Main Exam: फरवरी में आयोजित होगी परीक्षा, आवेदन फॉर्म जारी

ये भी पढ़ें: महिलाओं के मन की बात उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :

Hindi News / Lucknow / जानें यूपी पुलिस कांस्टेबल को किस ग्रेड पे के अनुसार मिलता है कितना वेतन, सैलरी से साथ मिलता है अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.