इस तरह बदलें फोटो यूआईडीएआई आधार कार्ड यूजर्स को अपनी फोटो को बदलने का ऑप्शन देता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन रिक्वेस्ट करनी होगी और फिर अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। सबसे पहले यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजें। अपना आधार नंबर डालकर रिक्वेस्ट भेज दें। इसके बाद अपनी दूसरी फोटो (जिसे आप आधार कार्ड में चाहते हों) और बायोमेट्रिक की जांच कराने के लिए वोटर आईडी, पैन कार्ड लेकर एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं. एक्नॉलेजमेंट पेपर आपको दिया जाएगा, जिसमें आपका यूआरएन मौजूद होगा। आधार का स्टेटस चेक करने के बाद वेरिफिकेशन पूरी करने का ऑप्शन आएगा। इसके बाद आधार में फोटो अपडेट करके आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। आधार में फोटो बदलने के लिए आपको 25 रुपये इसके साथ ही जीएसटी चार्ज पे करना होगा।