इसे भी पढ़े: ‘अफसर बिटिया’ के सेट से आया श्रुति राव और प्रदीप के शर्मा का मजेदार वीडियो सांग को बड़े ही मजेदार ढंग से दर्शकों के समक्ष पेश किया गया है। सांग में दिखाया गया हैकि हर घर में कैसे नई नवेली दुल्हन को सास ननद परेशान करती है। महिला इस सांग से खुद को कनेक्ट किया बिना नहीं रह पाएगी। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग ‘फिनायल पीके मर जाईब’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर खुशबू तिवारी केटी, लिरिक्स यादव राज, म्यूजिक शंकर सिंह, डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, डीओपी राजेश राठौर और रवि राठौर, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।