लखनऊ

केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश और डिंपल के नाम की चालीसा पढ़ते हैं शिवपाल

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, शिवपाल यादव सपा पार्टी में जगह पाने के लिए अखिलेश और डिंपल के नाम की चालीसा पढ़ते हैं।

लखनऊJan 11, 2023 / 03:21 pm

Priyanka Dagar

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को लेकर कहा, “शिवपाल यादव, अखिलेश यादव या डिंपल यादव चालीसा पढ़ते हैं ताकि उन्हें समाजवादी पार्टी में स्थान मिल जाए।”
“अखिलेश की आंखों पर सपा का चश्मा लगा है”
कुछ समय पहले अखिलेश यादव ने निवेश को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। उसी पर केशव प्रसाद मौर्य बोले, “अखिलेश यादव को अपना कार्यकाल याद करना चाहिए। जब निवेशक राज्य छोड़कर और प्रदेश छोड़कर भाग रहे थे। अखिलेश यादव कि आंखों पर सपा का वह चश्मा लगा है, जो विकास नहीं देख पाता और उन्हें नहीं दिखता कि राज्य में निवेश का माहौल कैसे बदला है।”
“अखिलेश नहीं जानते विकास कैसे होता है”
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के आधिकारिक मीडिया सेल ट्विटर हैंडल को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “सपा का आधिकारिक मीडिया सेल गाली-गलौज करता है। लोगों को गाली देता है। खुद अखिलेश रीट्वीट करते हैं। तब इस बात का लिहाज किसी को नहीं आता कि देश में विकास कैसे होता है। उनकी मानसिकता कैसी है पहले वह जवाब दें।”
यह भी पढ़ें

डॉक्टर ने मेडिकल छात्रा से किया रेप, मंगेतर को भेजी अश्‍लील फोटो

बीजेपी सरकार संस्कार वाली पार्टी है। बीजेपी पार्टी के हर कार्यकर्ता संस्कारी है। केवल बीजेपी पर प्रहार करेंगे और जवाब नहीं मिलेगा ऐसा नहीं होगा। “उन्हे हर सवाल का जवाब मिलेगा। मीडिया हो या सोशल मीडिया, किसी भी मंच पर अपशब्द बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।”

Hindi News / Lucknow / केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश और डिंपल के नाम की चालीसा पढ़ते हैं शिवपाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.