Jitin Prasad News: पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की कोठी में गेट और बाउंड्री तोड़ते हुए घुस गया बेकाबू ट्रक, मची भगदड़
कब लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड?
माना जा रहा है कि जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में सरकार को ड्राफ्ट सौंपा जा सकता है। इससे पहले इस 30 जून तक उत्तराखंड सरकार को सौंपने का कार्यक्रम था। यूसीसी के ड्राप्ट पर देशभर की नजरें टिकी हैं। विशेषज्ञ समिति ने ड्राफ्ट बनाने का कार्य पूरा कर लिया है। इससे पहले समिति की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई ने घोषणा करते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार है और उसे जल्द ही उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया जाएगा। समिति ने सभी प्रकार की राय और चुनिंदा देशों के वैधानिक ढांचे सहित विभिन्न विधानों एवं असंहिताबद्ध कानूनों को ध्यान में रखते हुए मसौदा तैयार किया है। समिति ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में प्रचलित विभिन्न पारंपरिक प्रथाओं की ‘‘बारीकियों’’ को समझने की कोशिश की है।