बसपा के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह के बयान के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस पर मौर्य ने कहा कि जिस मुद्दे पर कांग्रेस, सपा, और बसपा विरोध कर रही हैं, वह पूरी तरह से गैरजरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आई है, तब से सरकार ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को साकार करने के लिए काम किया है। यह भी पढ़ें
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा उत्तर प्रदेश का मौसम, इन जिलों में जारी हुआ सर्दी और बारिश का अलर्ट
अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है भाजपा
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए न केवल योजनाएं बनाईं बल्कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर उठाया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती को अपनी पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए, समाजवादी पार्टी को खुद को खत्म होने से बचाना चाहिए, और कांग्रेस को अपनी पार्टी के “भारत मुक्त” होने से रोकने पर काम करना चाहिए।गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर विवाद
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में राज्यसभा में डॉ. अंबेडकर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहना फैशन बन गया है।” अमित शाह का कहना था कि अगर विपक्ष भगवान का नाम उतना लेते जितना अंबेडकर का लेते हैं तो उन्हें सात जन्मों का मोक्ष मिल जाता। विपक्षी दलों ने इस बयान का एक छोटा हिस्सा निकालकर भाजपा पर निशाना साधा है। यह भी पढ़ें