लखनऊ

केशव प्रसाद मौर्य के पिता का निधन, डिप्टी सीएम बनने पर बेटे से उन्होंने कही थी यह बात, याद किया आज

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पिता श्याम लाल मौर्या का देहांत हो गया है।

लखनऊOct 06, 2018 / 04:30 pm

Abhishek Gupta

Keshav

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के 75 वर्षीय पिता श्याम लाल मौर्या की लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया है। श्याम लाल मौर्या लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद के दौरे पर थे, लेकिन जब उन्हें पिता की तबियत बिगड़ने की खबर मिली तो उन्होंने इलाहाबाद दौरे के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और लखनऊ के लिए रवाना। फिलहाल केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ आ गए हैं। डीप्टी सीएम ने 6 व 7 अक्टूबर के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।खबर मिलते ही भाजपा नेेता, कार्यकर्ता व अधिकारियों का अस्पताल के बाहर तांता लग गया है।
बेटे के डिप्टी सीएम बनने पर कही थी ये बात-

साल 2017 में जब भाजपा सरकार बनने के बाद केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम बने थे जब बुजुर्ग पिता ने उम्मीद जताई थी वह गरीबों की परेशानी को समझेंगे और उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। वो जानते थे कि केशव ने जिस गरीबी में अपना बचपन बिताया है और कड़ी मेहनत और संघर्ष के ज़रिये यह मुकाम हासिल किया है, वह बेहद मुश्किल है। उन्होंने बेटे के नसीहत देते हुए कहा थी कि हर काम करने से पहले वो हमेशा ईश्वर को याद करे। उनका मानना था कि ईश्वर को याद करने से कभी कोई गलती नहीं होगी।
पिता के साथ चाय के ठेले पर करते थे केशव काम-

श्याम लाल मौर्या ने केशव के बचपन को याद करते हुए कहा था कि गरीबी और मुफलिसी में बिताए गए बचपन में केशव ने बहुंच संघर्ष किया। उनके मुताबिक़ केशव बचपन में उनके साथ चाय के ठेले पर काम करते थे और सुबह के वक्त अखबार बांटते थे। केशव राजनीति में तो बेहद गंभीर रहते हैं। लेकिन बचपन में वह बेहद शरारती थे। शरारतों की वजह से वह अक्सर उन्हें डांटते थे और कई बार पिटाई भी कर देते थे। एक बार केशव घर छोड़कर भी चले गए थे, लेकिन 12 साल बाद वीएचपी नेता अशोक सिंहल के कहने पर ही वापस घर लौटे थे।

Hindi News / Lucknow / केशव प्रसाद मौर्य के पिता का निधन, डिप्टी सीएम बनने पर बेटे से उन्होंने कही थी यह बात, याद किया आज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.